logo

संस्थापक सदस्य नीतीश कर्ण बने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

🔶शीर्ष नेतृत्व के 4 सदस्य कमिटी ने किया नितीश कर्ण का नाम मनोनीत🔶

दरभंगा:-मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का घोषणा कर दिया गया हैं संस्थापक सदस्य बिस्फी प्रखंड, गांव दुधैल निवासी नितीश कर्ण का नाम सर्वसम्मति से घोषणा कर दिया गया हैं संस्थापक सदस्य,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल, संस्थापक सदसाय, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथिल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन ने उनको 2 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त करते हुए शुभकामनाएं दिया। बताते चले की मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिला क्षेत्र और छात्र के विकाश के लिए पिछले 9 सालो से जमीनी स्तर से संघर्ष करने का काम कर रहा हैं संगठन मिथिला राज्य मिथिला के भाषा संस्कृति शिक्षा स्वास्थ रोजगार बाढ़ सुखार से मुक्ति जैसे मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत रहा हैं और मिथिला क्षेत्र के राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाने का काम कर रहा हैं युवाओं को राजनीति का एक नया विकल्प देने के काम किया हैं पंचायती चुनाव में कई नये नौजवान को प्रतिनिधि बना कर भेजने का काम किया है। पद ग्रहण के बाद नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कर्ण ने कहा मिथिला का पूर्ण विकाश ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन का लक्ष्य हैं जिस लक्ष्य को हासिल करने के लिए में प्रतिबद्ध हूं राष्ट्रीय प्रदेश जिला प्रखंड पंचयात टीम के समन्वय से संगठन को एक नया मुकाम हासिल कराने का हर संभव प्रयास करूँगा इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी प्रदान करने हेतु उन्होंने सभी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए जल्द नये कार्यकरणी की घोषणा करने की बात कही है। नितीश कर्ण को संगठन के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे मनोनीत होने पर संगठन के राघवेंद्र रमन, उदय नारायण झा , पंकज कुमार झा , अमन सक्सेना , प्रिये रंजन पांडे , प्रवेश झा नीरज क्रांतिकारी, अभिजीत कश्यप, अनिश चौधरी , धीरु मिश्रा , कौशल,जय प्रकाश, शुभम् ओम , विक्की राजा समेत अन्य ने सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और श्री कर्ण जी को नय जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन हेतु शुभकामना प्रेषित किया।।

13
3875 views